जवान की मौत
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीचे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं कोरोना की यह दूसरी लहर इतनी भयानक है कि इससे जवान लोग भी ज्यादातर संक्रमित हो रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली का है जहां भरतनगर स्टेशन में मौजूद एक जवान पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।
We lost a bright and young officer of @DelhiPolice today. Battled in hosp. for a wk . All efforts and prayers could not save him. If such a fit and young boy could be a victim, lesson to be learnt the hard way is that there is no substitute of precaution.Mask, Wash and Sanitize. pic.twitter.com/rjoiBe21sU
— HARENDRA K SINGH, IPS (@HarendraKS_IPS) April 23, 2021
यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई वहीं उनके द्वारा बताया गया कि जब एक यंग जवान की कोरोना संक्रमण के एक्स के कारण मिट्टी हो सकती है तो आप भी अपना ध्यान रखें वहीं इस बीमारी से बचने के गाइडलाइन का पालन करें।
आपको बता दें दिल्ली में हर रोज कोरोना संक्रमण से मौतें बढ़ती जा रही है। वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण गंगाराम अस्पताल में आज 25 लोगों की जान चली गई।