काेरोना ने रिश्तों को भी तार-तार कर दिया है। कोरोना के डर से अपने भी अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। गोकलपुरी इलाके में घर वालों ने परिवार के एक सदस्य की मौत होने पर कोरोना के डर से उसके शव को हाथ लगाने से ही इन्कार कर दिया। गोकलपुरी थाने में तैनात एएसआइ सुशील कुमार ने इंसानियत को जिंदा रखते हुए शव का अंतिम संस्कार किया।

Delhi Asi कोरोना से हो गया मौत, घर परिवार वालों ने ठुकराया, दिल्ली पुलिस के Asi ने ने लिया ज़िम्मा, किया अंतिम संस्कार

जिला पुलिस उपायुक्त संजय सेन ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे गोकलपुरी थाने को तेज बुखार से एक शख्स की मौत होने की जानकारी मिली। एएसआइ सुशील मौके पर गए। मृतक की पहचान जौहरीपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। सोनू के स्वजन ने उन्हें बताया कि वह पिछले तीन-चार दिन से बीमार थे। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शव को अस्पताल ले जाने लगे तो सोनू की पत्नी, मां समेत अन्य सदस्यों ने शव को हाथ तक लगाने से साफ इन्कार कर दिया। ऐसे में एएसआइ खुद शव निजी एंबुलेंस से शव को जीटीबी अस्पताल लेकर गए, एमएलसी बनवाकर शव को शवगृह में रखवा दिया।

 

मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन युवक के स्वजन शव लेने के लिए नहीं आए। परिवार को डर था कि सोनू की मौत कोरोना से हुई है, उन्होंने शव लेने से मना कर दिया। ऐसे में एएसआइ ने अपनी जान की परवाह किए बिना अशोक नगर स्थित शवदाह गृह में उसका अंतिम संस्कार किया।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *