ऑक्सीजन की कमी से गयी जान
कोरोना कहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है । इस बीच दिल्ली में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बची है और करीब 65 मरीजों की जान पर खतरे में है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है।
False reports that they died due to lack of O2. When O2 pressure lowered in ICU beds, gave patients O2 manually. Didn't let anyone die without O2. Inox told us after getting state govt's NOC, they'll supply 9000-10,000 cubic meters of O2 daily: Chairman, Sir Ganga Ram Hospital pic.twitter.com/CwEVHPKFwe
— ANI (@ANI) April 23, 2021
डॉक्टर ने बताया इसे झूठी खबर
यह गलत ख़बर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है वे सब ऑक्सीजन की कमी से हुई। यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है। हमारे ICU में पहले ऑक्सीजन दबाव कम हो गया था। उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से ऑक्सीजन दी थी: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा
अभी 500 मरीज भर्ती है
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज ‘हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार रात सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल पांच घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया गया है।