दिल्ली मेट्रो के संचालन के साथ है कड़े गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से पालन करने के लिए तमाम निर्देश दिए गए हैं इसी बीच मेट्रो संचालन के साथ कई ऐसे जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर एक और सुरक्षित यात्रा की और दिल्ली को ले जा रहे हैं.
https://twitter.com/anupsinghas/status/1304374132935593984?s=20
मेट्रो की यात्रा कर रहे एक शख्स ने यह तस्वीर खींच कर दिल्ली मेट्रो को ट्वीट कर दिया जिसके उपरांत दिल्ली मेट्रो ने तुरंत कुछ नंबर और बाकी जानकारियां उचित कार्यवाही करने के लिए मांगा और लोगों को इस तरीके के रिपोर्ट को लेकर ट्वीट के जरिए जानकारी भी दिया.
Hi. Please share the coach number and direction of travel for further assistance.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 11, 2020
हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दिल्ली मेट्रो ने संबंधित यात्रियों के जोड़े पर क्या कार्यवाही किया है लेकिन दिल्ली मेट्रो के ट्वीट के जरिए मांगे गए पूर्ण जानकारी के आधार पर यह माना जा रहा है कि उक्त जोड़ों पर कार्यवाही की जाएगी या की गई होगी लेकिन यह भी स्पष्ट बोल पाना मुश्किल है.