कोविद संक्रमित के लिए अलग लंगर सेवा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंदन समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 सकारात्मक रोगियों के लिए एक अलग ‘लंगर सेवा ‘ शुरू किया है। अब इन मरीजों को कोई परेशान न हो इसलिए इन मरीजों को खाना घर-घर पहुंचाया जा रहा है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने इस महामारी में एक बार फिर सेवा शुरू कर दी है। गुरुद्वारा कमिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं, जिस पर कॉल करके आप मदद मांग सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
9811914050, 9810183088, 9953086923, 9312521855, 9990033655 इन नंबर्स पर कॉल कर के मरीज जो की घर में है पर खाना नहीं बना सकते है , वह लोग जो दिल्ली में अकेले हैं, अन्य सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, खाने की कमी हो गई है तो आप इन नंबर पर कॉल कर सकते है।
Delhi Sikh Gurudwara Prabandhan Committee has started a separate 'langar sewa' for COVID-19 positive patients across the national capital.
— ANI (@ANI) April 22, 2021
Food is being home-delivered to the patients. pic.twitter.com/XAb716vjHT
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब से लंगर सेवा शुरू कर दी गई है। कोरोना पीड़ित परिवार, जो खुद खाना नहीं बना सकते या खाने का इंतजाम नहीं कर सकते, उनके घरों तक लंगर के टिफिन पहुंचाए जा रहे हैं। दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी ने इस सबंध में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। हलाकि इन कमिटी ने सरकार से निवेदन किया है की इनको गुरुद्वारों के हॉल को सरकार बना ले क्वारंटीन सेंटर बना ले।