दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को ट्रैफिक जाम में फंसे 2 ऑक्सीजन कंटेनरों को ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के रास्ते में गलियारे बना कर अस्पताल पहुँचने में मदद की। दिल्ली पुलिस ने ऐसा कर बाहरी दिल्ली के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संकट को रोका, जहां  कोविद -19 के 235 रोगियों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली पुलिस ने इसी के साथ चार अस्पतालों से 25 सिलेंडरों की व्यवस्था श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के लिए किया।

8D05A41A A1C0 11Eb A247 33E9E17Dba1D 1618913496565 1 दिल्ली में Oxygen Containers की आवाजाही के लिए नोएडा और फरीदाबाद बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बनाया Green Corridor

सुनील सुंबली संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा नोएडा और फरीदाबाद सीमाओं पर ट्रैफिक जाम में फंसे 2 ऑक्सीजन कंटेनरों के कारण सोमवार रात अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में देरी होने लगी थी ऐसे में दिल्ली पुलिस ने गलियारे प्रदान करते हुए ऑक्सीजन कंटेनरों को रास्ता दिया ताकि वह समय पर अस्पताल पहुँच सके।  ऑक्सीजन कंटेनर में लगभग 19,500 लीटर ऑक्सीजन था।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.