स्थिति ऐसी ही रही तो कम पड़ जाएंगे बेड

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर दिल्ली में स्थित अस्पताल गंगाराम के चेयरमैन ने चिंता व्यक्त की है। सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने कहा कि स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ़्ते में सारे बेड भर जाएंगे। 7-10 दिन का लॉकडाउन करना पड़ेगा जिससे रोज आने वाले मामले कम हो जाए। वीकेंड कर्फ्यू का ​थोड़ा फर्क पड़ेगा।

Images 2021 04 18T145446.540 दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से हास्पिटल में बेडों की संख्या में कमी, स्थिति ऐसी ही रही तो भर जाएंगे सारे बेड

दिल्ली में आईसीयू बेड की हो रही कमी

वहीं दिल्ली में कुरौना के तेजी से बढ़ते मामले अब बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद आईसीयू बेड में कमी देखी जा रही है वहीं ऑक्सीजन बेड भी कम होते जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज अरविन्द केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्र से मरीजों के लिए पर्याप्त बेडों की मदद मांगी।

 

पिछले 24 घंटे में आए 24000 मामले

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजीटिव दर 24 फीसदी से ज्यादा है स्थिति काफी गंभीर है और दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है। दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द बेडों की संख्या बढ़ाई जाए व यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 13 से ऑक्सीजन बैट का इंतजाम किया जा रहा है।