भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह कई लोग परेशान हो चुके है , तो वही देश की राजधानी दिल्ली ,मुबंई को पीछे छोड़ते हुए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सिटी बन गई है। वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में लोगों को लोखड़ौन का दर भी शता रहा है , कई लोग रेलवे स्टेशनक के पास जाकर आपने घर जाने की तैयारी में है। लोगों को दर है की लॉक डाउन लग गया तो पिछले साल की तरह सभी ट्रेनों , बाएं और हवाई जहाज को बंद कर दिया जायेगा।
ऐसे में सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर बताया
‘मध्य की एक बार पुनःअपील
मध्य रेल द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। लोगों को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगीं, इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड 19 के नियमों व मानदंडों के पालन हेतु केवल कन्फर्म टिकट धारक 1/2″
मध्य की एक बार पुनःअपील
— Central Railway (@Central_Railway) April 14, 2021
मध्य रेल द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। लोगों को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगीं, इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड 19 के नियमों व मानदंडों के पालन हेतु केवल कन्फर्म टिकट धारक 1/2
यात्रियों को ही ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है,लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों की ओर भीड़ न करें ,केवल 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे। रेलवे वेटिंग लिस्ट को पर लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी।