दिल्ली सरकार की सभी योजनाओं का पिछड़े समाज के लोगों को केवल एक मिस कॉल से लाभ मिल जाएगा। दिल्ली में सोमवार को समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए एक मिस कॉल नंबर जारी किया है। दिल्ली सरकार की योजनाओं से लोग मिस कॉल नंबर 8447004400 पर मिस कॉल कर सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Images 1 6 दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए केवल एक मिस कॉल से, जारी किया समाज कल्याण मंत्री ने नंबर

हरी ओम डेढ़ा दिल्ली राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 5 सदस्यों की प्रत्येक विधानसभा में एक सलाहकार समिति बनाई गई है। दिल्ली में सभी 70 विधानसभाओं को मिलाकर कुल 350 कार्यकर्ताओं का एक कार्यदल बनाने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली की सभी विधानसभाओं में यह कार्यदल अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को जागरूक करने और दिल्ली सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.