गुड़गांव के बाद अब नोएडा के भी कई झुग्गियों में आग की घटना सामने आई है। यह आग इतनी भयानक है कि इसके कारण कई किलोमीटर तक इसका धुआं देखा जा सकता है। यह घटना नोएडा सेक्टर 63 के पास बहलोलपुर की झुग्गियों में हुई है।

Eyrzshbveayqegy नोएडा सेक्टर 63 में झुग्गियों में लगी आग हुई बेकाबू, आग से झुलसकर 2 बच्चों की मौत, खोज जारी

जानकारी के मुताबिक इन झुग्गियों में आग सिलेंडर फटने की वजह से हुई। आग लगने के कारण इसकी चपेट में आए आस पास की झुग्गियों के कई सिलेंडर भी फट गए। जिससे आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। दमकल की कई गाडि़यां इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें भी खासा मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राहत बचाव कार्य भी लगातार जारी है ।

Eyrzsasu4Au5Egh नोएडा सेक्टर 63 में झुग्गियों में लगी आग हुई बेकाबू, आग से झुलसकर 2 बच्चों की मौत, खोज जारी

जानकारी के मुताबिक इस आग की चपेट में 2 बच्चों के झुलसने की भी खबर है जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। यह आग कितनी भयानक है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि इसका धुंआ कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है।