एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल में अब 6967 सीसीटीवी कैमरों की सिक्योरिटी कवच से घेराबंदी की जाएगी। इसके लिए कैमरे लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। वहीं रोहिणी और मंडोली जेल में नए कैमरे लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि ये 6967 सीसीटीवी कैमरे 30 अप्रैल तक सुचारू रूप से काम करेंगे। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में आतंकवादी गैंगस्टर द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, हत्या सुसाइड कैदियों में ख़ून ख़राबा, और जेल स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं इन तमाम तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तिहाड़ जेल की हर सेल पर अब 24 घंटे कई आंखें नजर रखेंगे।

Images 2021 04 06T165014.788 अब तिहाड़ को भेदना होगा मुश्किल, कैदियों की हर हरकत पर नजर रखेंगे 6967 हाई सिक्युरिटी कैमरे

जेल प्रशासन के अनुसार 24 घण्टे कैदियों की हर हरकत पर इन कैमरों की नजर रखी जाएगी। वहीं जेल की दीवारों को भी कवर करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं।