दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में औसतन 4 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने पाबंदियां भी बढ़ा दी हैं. मेट्रो से लेकर एयरपोर्ट तक… कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. कई पैसेंजर बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर 10 टीमों को तैनात किया है. 2 अप्रैल से तैनात यह टीम कोरोना नियमों का पालन न करने वालों का 2 हजार रुपये का चालान काट रही है.

बताया जा रहा है कि 10 टीमों में से चार टीम को टर्मिनल-2 और 6 टीमों को टर्मिनल-3 पर तैनात किया गया है. 2 अप्रैल के बाद से औसतन 70 लोगों का हर रोज चालान कट रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हर रोज करीब 850 फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करते हैं. टर्मिनल-2 और 3 से करीब 75 फीसदी यात्री सफर करते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *