किसानो को आंदोलन काफी समय बीत चूका है अब इसी चलते मिट्टी सत्याग्रह यात्रा करने का प्लान बन रहा है जिसका नेतृत्व कर रही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने बताया कि किसानों के हक की लड़ाई में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मारक बनाने के लिए मिट्टी लाई जा रही है। मेधा पाटकर ने बताया कि तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा से होती हुई यात्रा छह अप्रैल को दिल्ली के गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेगी।

तीनो कृषि कानों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में दिल्ली की तीनों सीमाओं पर स्मारक बनाया जायेगा। इसके लिए देश भर के करीब 2000 गांवों से मिट्टी लाई जा रही है। स्वाधीनता संग्राम के शहीदों के गांवों से इकट्ठा मिट्टी से सीमाओं पर किसानों की याद में स्मारक बनाया जायेगा ।

इस यात्रा के अनुसार सोमवार को मिट्टी सत्याग्रह यात्रा टिकरी बॉर्डर पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार सुबह गाजीपुर और दोपहर बाद यह यात्रा सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेगी।

768 512 11270657 Thumbnail 3X2 Alwar 1 दिल्ली में बनेगा किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानो का स्मारक, 2000 गाँव से लायी जाएगी मिटटी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *