कनॉट प्लेस में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नगरपालिका परिषद को कई सुझाव दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग विकलांग छोड़कर अन्य लोगों को भूतल व मल्टीलेवल कार पार्किंग में कार खड़ी करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग पर भीड़ कम करने के लिए 4 घंटे से अधिक वाहन यदि खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क के रूप में अधिक राशि वसूली जाएगी। 4 घंटे तक वाहन यदि खड़ा किया जाता है तो सरफेस व भूतल पर एक फिक्स शुल्क रखा जाएगा।

 

उन्होंने पुलिस में कर पार्किंग कम होने की वजह से लोग सड़कों पर वाहन खड़े करता है जिससे फुटपाथ पर अतिक्रमण हो रहा है। यही वजह है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली नगरपालिका परिषद को इस सुझाव दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार सरफेस पर पार्किंग फुल रहती है जबकि भूतल पार्किंग 40 फीसदी और बाबा खड़ग सिंह मार्ग की मल्टीलेवल कार पार्किंग में 30 फीसदी वाहन चालक इस्तेमाल करते हैं।

Images 2021 04 04T195652.767 कनाॅट प्लेस गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो सम्भाल जाए, हो गया हैं बदलाव नया नियम, चार्ज हैं लागूँ, समझ के निकले घर से

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से द्नगरपालिका परिषद को भूतल पार्किंग दुरुस्त करने और जहाँ रोशनी की जरुरत है वहाँ लाइट करने और टूटी पड़ी पार्किंग की सफाई व्यवस्था के भी सुझाव दिये हैं।