दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल और इसके इस्तेमाल पर बढ़ावा दोनों चरम पर है. सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में पीछे नहीं हट रही है और तरह-तरह के अलग-अलग प्लेटफार्म और सुविधाएं इलेक्ट्रिक व्हीकल को सपोर्ट करने के लिए चालू किए जा रहे हैं.

Delhi Startup’s ‘2 Minute’ Solution Helps 300+ E-Rickshaw Drivers Earn 2X Daily

इसी दिल्ली के दो  लोग जिनके नाम वरुण गोयनका और अक्षय कश्यप है इन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है जो पूरे दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे प्रभावी स्टार्टअप साबित होने जा रहा है.

Electric Vehicle.jpg?Compress=True&Amp;Quality=90&Amp;W=700&Amp;Dpr=2 दिल्ली के दिल को दिया दोगुना Income, 5 मिनट में अब बैटरी बदल चल रहे हैं रिक्शा, वरुण और अक्षय ने दिया तोहफ़ा

अक्सर दिल्ली में ई रिक्शा चलाने वाले लोगों को बैटरी के चार्ज खत्म हो जाने की वजह से घंटो 2 घंटे दोबारा से चार्ज करने में वक्त गुजारना पड़ता है और इस दरमियान उनकी कोई कमाई नहीं होती है जो उनके लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का एक बड़ा सेट बैक हैं.

Charge Up Battery Swapping Station 1.Jpg?Compress=True&Amp;Quality=90&Amp;W=700&Amp;Dpr=2 दिल्ली के दिल को दिया दोगुना Income, 5 मिनट में अब बैटरी बदल चल रहे हैं रिक्शा, वरुण और अक्षय ने दिया तोहफ़ा

स्टार्टअप में इसी समस्या को सॉल्व करते हुए 5 मिनट बैटरी बदलो और काम पर लग जाओ का कांसेप्ट लगाया है और जगह-जगह ऐसे स्टेशन बनाए हैं जहां पर रिक्शा चालक आकर अपनी बैटरी झट से बदल सकते हैं और फुल चार्ज बैटरी अपनी रिक्शा में लगाकर कमाई जारी रख सकते हैं और उनकी पुरानी बैटरी तब तक चार्ज हो रही होती है.

इस स्टार्टअप के आने की वजह से रिक्शा चालकों की कमाई में लगभग 2 गुना वृद्धि हुई है और अब वह ज्यादा बेहतर समय का प्रयोग कर पा रहे हैं.

Charge Up Battery.jpg?Compress=True&Amp;Quality=90&Amp;W=700&Amp;Dpr=2 दिल्ली के दिल को दिया दोगुना Income, 5 मिनट में अब बैटरी बदल चल रहे हैं रिक्शा, वरुण और अक्षय ने दिया तोहफ़ा

ऐसे ही नहीं कहते हैं दिल्ली में हमेशा से इनोवेशन और जन समस्याओं को समाधान करने के लिए लोग अक्सर आगे आते रहे हैं और नए बिजनेस मॉडल के जरिए पूरे देश को चौकआते रहे हैं.

दिल्ली है दिलवालों की इस अंक में आज के लिए इतना ही कल फिर हाजिर होंगे कुछ नए और बेहतर दिल्ली के दिल की खबर के साथ.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *