दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल और इसके इस्तेमाल पर बढ़ावा दोनों चरम पर है. सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में पीछे नहीं हट रही है और तरह-तरह के अलग-अलग प्लेटफार्म और सुविधाएं इलेक्ट्रिक व्हीकल को सपोर्ट करने के लिए चालू किए जा रहे हैं.
इसी दिल्ली के दो लोग जिनके नाम वरुण गोयनका और अक्षय कश्यप है इन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है जो पूरे दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे प्रभावी स्टार्टअप साबित होने जा रहा है.
अक्सर दिल्ली में ई रिक्शा चलाने वाले लोगों को बैटरी के चार्ज खत्म हो जाने की वजह से घंटो 2 घंटे दोबारा से चार्ज करने में वक्त गुजारना पड़ता है और इस दरमियान उनकी कोई कमाई नहीं होती है जो उनके लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का एक बड़ा सेट बैक हैं.
स्टार्टअप में इसी समस्या को सॉल्व करते हुए 5 मिनट बैटरी बदलो और काम पर लग जाओ का कांसेप्ट लगाया है और जगह-जगह ऐसे स्टेशन बनाए हैं जहां पर रिक्शा चालक आकर अपनी बैटरी झट से बदल सकते हैं और फुल चार्ज बैटरी अपनी रिक्शा में लगाकर कमाई जारी रख सकते हैं और उनकी पुरानी बैटरी तब तक चार्ज हो रही होती है.
इस स्टार्टअप के आने की वजह से रिक्शा चालकों की कमाई में लगभग 2 गुना वृद्धि हुई है और अब वह ज्यादा बेहतर समय का प्रयोग कर पा रहे हैं.
ऐसे ही नहीं कहते हैं दिल्ली में हमेशा से इनोवेशन और जन समस्याओं को समाधान करने के लिए लोग अक्सर आगे आते रहे हैं और नए बिजनेस मॉडल के जरिए पूरे देश को चौकआते रहे हैं.
दिल्ली है दिलवालों की इस अंक में आज के लिए इतना ही कल फिर हाजिर होंगे कुछ नए और बेहतर दिल्ली के दिल की खबर के साथ.