होली के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा अहम फैसला लिया गया है। कल होली के त्योहार के चलते चुनिंदा बसें ही दिल्ली एनसीआर रूट पर परिचालन करेगी। वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी सेवाओं को सीमित रखा है। डीटीसी के अधिकारी के अनुसार होली पर यात्रियों का आवागमन कम रहता है इसीलिए डीटीसी के बेड़े में शामिल 3760 बसों में से 898 बसों को दोपहर बाद सड़कों पर उतारा जाएगा।

डीटीसी ने बसों की जानकारी के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नम्बर 1800118181 और 41400400 जारी किया है। इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क करके आप डीटीसी की बसों के रूट और आवागमन सम्बन्धी जानकारी ले सकते हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो सेवाएं भी 2 बजे के बाद संचालित की जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली एनसीआर की सभी रूटों पर मेट्रो का परिचालन ढाई बजे से शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा दिल्ली में होली त्यौहार के चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किया है। दिल्ली के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष दस्ते की तैनाती की जा रही है जो शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *