दिल्ली में 24-26 मार्च तक कोरोना के 4,303 मामले दर्ज किए गए जबकि 15-21 मार्च के बीच 4,288 संक्रमण हुए। कुल मिलाकर, इस सप्ताह दिल्ली की संक्रमण-प्रक्रिया 6,292 मामलों में बढ़ गई है। दिल्ली में 1,800 से अधिक नए दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले दो दिनों में 1,500 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह पांच दिनों में अधिक मामले देखे गए हैं।

Covid19 Delhi दिल्ली में पिछले 3 दिनों से बढ़ता ही जा रहा हैं कोरोना का रफ़्तर, क्या दिल्ली में फिर से लगेगा लॉकडाउन

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली का संक्रमण 22-26 मार्च तक क्रमशः 888, 1,101, 1,254, 1,515 और 1,534 मामले प्रतिदिन बढ़ रहा है। दिल्ली में कुल 6,292 मामलों का पता चला है इसी के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 654,276 है।

दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोरोना से 31 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। इसी के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,987 होगई हैं।

637,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है, जबकि सक्रिय कैसलोएड 6,051 तक बढ़ गया है। इनमें 97.40% और समग्र कासलोद का 0.92% शामिल है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.