दिल्ली पुलिस ने 5 सितंबर को दिल्ली में रहने वाले शक्ष को गिरफतार कर लिया है . पुलिस ने शनिवार को आरोप की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा दे , उनसे पैसे ले कर फरार हो जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली में रहने वाले शख्स को शादी करने के बहाने कई तलाकशुदा महिलाओं को कथित रूप से धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। गिरफ्तार किए गए ठग की पहचान मुनिरका निवासी विशाल उर्फ मोहित टोकस के रूप में हुई है। #Delhi pic.twitter.com/zUdnaPp9WG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 5, 2020
आरोपी की पहचान विशाल उर्फ मोहित टोकस हुए है जो मुनिरका का निवासी है . पुलिस की पूछताछ करने पे विशाल ने ये कबूल किया कि वो तलाकशुदा महिलाओं को शादी का भरोसा दे कर खुद के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाता , और ट्रांसफर होते है बैंक से पैसे निकाल उन्हें मंहगे गिफ्ट देने का वादा करता था .
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने अपने कथन में बताया कि 4 अकाउंट को बंद कर दिया है जिससे वो लोगों को ठगता था.
आरोप का खुलासा तब हुआ जब विशाल के खिलाफ एक एक महिला ने केस दर्ज करवाया , केस शादी का झांसा दे 1,21,900 अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने का था. पीड़िता ने ये भी बताया कि पैसे ट्रांसफर होने के बाद विशाल ने उससे बात करना बंद कर दिया था.