दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी लोग सामाजिक दूरी और मास्क लगाने जैसे साधारण नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दिल्ली सरकार पहले ही मेट्रो और माॅल को कोरोना हाॅट स्पाॅट घोषित कर चुकी है। इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। लोगों की इसी लापरवाही को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है।

दिल्ली सरकार ने आज कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने वाले 500 से अधिक लोगों का चालान काटा है। इस दौरान लोगों से चालान के रुप में 200 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। इसके लिए मेट्रो की तरफ से हर ट्रेन विशेष जाँच दस्ता तैनात किया गया है। यह जाँच दस्ता लोगों का गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान के रुप में अर्थदंड वसूल कर रहा है।

Images 2021 03 26T200339.501 दिल्ली मेट्रो में 500 से अधिक यात्रियों का कटा चालान, भरना पड़ा 200 रुपये फाइन

दिल्ली में आज जहाँ 527 लोगों का चालान कटा वहीं कुछ दिनों के भीतर ही 1000 से अधिक लोगों से भारी जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान लोग sorry कहते हुए भी नजर आए मगर जाँच दस्ता ने सभी को 200 रुपये फाइन भरने के लिए बाध्य कर दिया गया।