यह घटना दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश -1 की है जहां शुक्रवार सुबह एक बिल्डिंग के दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इस आग की लपटों में एक परिवार बुरी तरह फंसा हुआ था। घटना की खबर मिलते ही दमकल कर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

इस घटना में सबसे चुनौती पूर्ण कार्य आग में घिरे परिवार को बाहर निकालना था। मगर दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए रिवार के तीनों सदस्यों को आग से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक यह आग सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर लगी। आग की सूचना पाते ही दमकलकर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे।

Picsart 03 26 03.52.42 तीसरी मंजिल में आग से घिरा था परिवार, दमकल कर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई सबकी जान

इस आग में अमित सुधाकर (56), उनकी पत्नी शालिनी (48) और मां सुधा (87) तीसरी मंजिल पर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक परिवार तीसरी मंजिल की बालकनी में फंसा हुआ था जिस की बालकनी लोहे की ग्रिल से बंद थी। पुलिस के मुताबिक यह आग दूसरी मंजिल से शुरू हुई और फैलकर तीसरी मंजिल में लग गई। हालांकि आग लगने की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है।