दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के बढ़ते रफ़्तर को देखने को मिला है। गुरुवार को 1500 से अधिक नए मरीज दिल्ली में करीब चार महीने बाद मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतकों की संख्या 5 और मौतों के साथ ही 10978 हो गया है। 6.52 लाख के पार संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गया है। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 1.69 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में 100 नए कंटेनमेंट जोन भी गुरुवार को बनाए गए।

Covid19 Delhi E1616242810559 दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का रफ़्तर ,1500 से अधिक मामले दर्ज हुए, 100 नए कंटेनमेंट जोन बने

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मरीज मिले हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि 1254 मरीजों में बुधवार को हुई थी।

कोरोना मुक्त होकर 903 मरीज गुरुवार को अपने घर भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक संक्रमितों की कुल संख्या दिल्ली में 6,52,742 हो गई है। 2871 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में 5,500 के पास कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी पहुंच गए हैं। वहीं, 6,36,267 मरीज अब तक इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,978 तक पहुँच गयी हैं।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.