पिछले दिनों दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमितों की तादाद देख कर दिल्ली सरकार ने कॉविड-19 के होने वाले जांच को भी बढ़ा दिया है . कोर्ट कॉम्प्लेक्स , साप्ताहिक बाजार एवं सरकारी दफ्तर में होने वाले कोरोनावायरस के मोबाइल टेस्ट को बढ़ा दिया गया है . इस टेस्ट से प्रति दिन 40,000 लोगों का टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है .
दिल्ली में कोरोना के होने वाले दोनों टेस्ट – RT- PCR और रैपिड अंटिजेंट को सितंबर से बढ़ा दिया गया है . फिहल दिल्ली में 207 डिस्पेंसरी 38 हॉस्पिटल में इसकी जांच की जा रही है .
.#Delhi govt ramps up #COVID testing at transit points, court complexes, weekly markets to reach 40k tests/day target announced by CM @ArvindKejriwal, to set up camps & deploy mobile test units at Central govt offices including #Parliament https://t.co/2HhuF1xiL7 via @the_hindu
— Jatin Anand (@JatinPaul) September 5, 2020
सितंबर में हुए कुल टेस्ट –
कोरोनावायरस के टेस्ट को सितंबर से बढ़ा दिया गया है और अब तक –
1 सितंबर को 24,198
2 सितंबर को 28,935
3 सितंबर को 32,834
वहीं 4 सितंबर को 36, 319 टेस्ट किए गए हैं .