पृथ्वी को बचाने के उद्देश्य से विश्व भर में 27 मार्च को अर्थ आवर मनाया जाएगा। इस दौरान विश्व भर के देश स्वेच्छा से 1 घंटे बिजली बंद रखते हैं। अर्थ आवर कहे जाने वाले इस समय को अब दिल्ली सरकार ने मनाने की जनता से अपील की है।

दिल्ली सरकार ने जनता से 27 मार्च को रात साढ़े आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे तक स्वेच्छा से बिजली बंद रखने को कहा है। बिजली के अत्यधिक दुरूपयोग को छोड़ने के लिए हर वर्ष अर्थ आवर मनाने की परंपरा है।

यह दिन इसलिए भी मनाया जाता है ताकि एक ऐसी जीवनशैली का निर्माण हो सके जहाँ सभी जीवों को रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हों। वैसे भी जलवायु परिवर्तन को विश्व के सारे देश झेल रहे हैं। इस वजह से भी यह दिन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

Images 2021 03 23T172353.423 दिल्ली हर साल की तरह फिर मनाएगा अर्थ आवर, अर्थ आवर पर 27 मार्च को एक घंटे बिजली बंद रखने की अपील

बीएसईएस के द्वारा इस दिन दिल्ली के 1.8 करोड़ जनता से बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की गई है। ताकि पृथ्वी की रक्षा और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। दिल्ली निवासियों ने वर्ष 2018 में इसी दिन सबसे ज्यादा 305 मेगावाॅट बिजली बचाई थी। जो वर्ष 2020 में महज 79 मेगावाॅट रही।