उपराज्यपाल अनील बैजल की अुनमति मिलने के बाद अब दिल्ली के धौलाकुंआ से लेकर आजदपुर तक पूरी तरह से सिग्नल फ्री किया जाएगा। दिल्ली सरकार इस परियोजना पर इस साल ही कार्य शुरू कर सकता है। इस परियोजना के तहत रिंग रोड पर पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच 2.7 किलोमीटर का काॅरीडोर विकसित किया जाएगा, जो पूरी तरह सिग्नल फ्री होगा। वहीं इसके 1.5 किलोमीटर भाग को एलिवेटेड किया जाएगा।

इस परियोजना पर करीब 200 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है। दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अनुसार परियोजना को दिल्ली अर्बन आर्ट कमिशन में लगानर की तैयारी कर ली गई है। इस माह के अंत तक इसपर डीयूसी में लगा दिया जाएगा। जिसपर अनुमति मिलने के बाद इस परियोजना पर काम होगा। बता दें कि यूनीफाइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इस परियोजना को पहले ही मंजूरी दे चुका है।

Images 2021 03 22T165631.352 अच्छी खबर: धौलाकुआं से आजादपुर तक सिग्नल फ्री रहेगा रूट, उपराज्यपाल से मिली मंजूरी, जल्द होगा काम

इस निर्माण कार्य से पंजाबी बाग और रजोरी गार्डन के बीच तीन जगहों पर लगने वाले जामों से निजात मिलने की उम्मीद की जा रही है। दिल्ली सरकार के अनुसार लोगों से जाम से मुक्ति देने के लिए इस फ्लाई ओवर को डबल किया जाएगा।