दिल्ली में दो युवकों की बाइक सवारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात शिवराम पार्क शनि बाजार रोड की है जहाँ दो युवक रोहित व घनश्याम की हत्या कर बाइक सवार युवक फरार हो गए। सिसीटिवी फुटेज में दोनों युवक जिंदगी के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखे, मगर किसी ने भी हिम्मत करके इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की। जनता इन दोनों ही हत्याओं में मूक दर्शक बन देखती रही।

परिजनों के अनुसार रोहित हर किसी की मदद करता था। वहीं अगले महीने उसके घर में शादी समारोह होने वाला था। पर इससे पहले इस घटना ने सब को अंदर से तोड़ डाला है। वहीं घनश्याम ने बीच बचाव कर रोहित की मदद करने की कोशिश की मगर आरोपियों ने उसे भी मार डाला।

Images 2021 03 17T151103.752 दिल्ली : जनता मूक दर्शक ना बनती तो बच जाती दोनों युवकों की जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बजे इस घटना की जानकारी मिली। जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल युवकों को संजय गाँधी अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डाक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना की सीसीटीवी फुटेज की जाँच के बाद मोटरसाइकिल से प्रदीप नाम के आरोपी युवक का पता चला। वहीं नाबालिग आरोपी के घर से पुलिस को हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है।