कोरोना को लेकर लगातार सरकार के द्वारा आँकड़े जुटाए जा रहें हैं और कोशिश की जारी हैं की वस्तिस्थिति का पता लगाया जा सके, इसी बीच दिल्ली सरकार और NCR की ये report आ गयीं हैं जो covid19 के मामलों को सम्भावित बता रही हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस के जांच के लिए सिरो प्रिवलांस सर्वे कराया जा रहा हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वे का परीक्षण जाहिर किया जिसमें ये पाया गया है कि हरियाणा के 100 लोगो में से 8 लोग कोरोना संक्रमित है, वही हरियाणा के बाकी शहरों में फरीदाबाद की हालात सबसे चिंताजनक हैं।
राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि ज्यादा संक्रमित शहरी क्षेत्रों में 96% लोग संक्रमित हैं। वहीं फरीदाबाद 25.8% की चरम सीमा पर है ,और पानीपत , पलवल जैसे शहर कोरोना के सबसे कम प्रकोप वाले शहर हैं।