दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(एसओएल) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अब अपने कैरियर की योग्यता का पता चल सकेगा। एसओएल पहली बार विद्यार्थियों का इनसाइट कैरियर असेसमेंट टेस्ट लेगा। इसमें डीयू का भास्कराचार्य कॉलेज एसओएल का सहयोग कर रहा है। इस टेस्ट को अनिवार्य ना बनाकर वैकल्पिक बनाया गया है। इस टेस्ट की मदद से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा केलिए अपने विषय का चयन करने में भी मदद मिलेगी। विद्यार्थी ऑनलाइन 19-29 मार्च तक यह टेस्ट दे सकेंगे।

 

एसओएल में कॉमर्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के.बी सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को कैरियर के विकल्प चुनने में मदद के लिए यह टेस्ट लेने का विचार किया गया है। इस टेस्ट से उन्हें अपनी योग्यता का पता चल सकेगा कि वह किस क्षेत्र का चयन कर सकता है। इस टेस्ट की मदद से विद्यार्थियों को वह क्या करना चाहते हैं कि बजाए क्या कर सकते हैं, की जानकारी मिलेगी। विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ ना पड़े इसकेलिए इस टेस्ट को नि:शुल्क रखा गया है।

 

उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि विद्यार्थी अपनी योग्यता को परखे बिना वह उच्च शिक्षा के लिए किसी भी विषय का चयन कर लेते हैं। पढ़ाई करते समय उसकी कठिनता के कारण उन्हें उस विषय को पढने में मुश्किल आती है। जबकि इस टेस्ट के माध्यम से उनकी यह समस्या हल हो जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *