दिल्ली लगातार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन की दर में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली सरकार का दावा हैं कि प्राथमिक स्तर पर दिल्ली की नामांकन दर देश की नामांकन दर से करीब 19 फीसदी ज्यादा है। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर करीब 33 फीसदी ज्यादा है।

Images 45 3 दिल्ली में देश की तुलना में सबसे अधिक हैं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन दर

दिल्ली में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के मुताबिक साल 2018-19 में 120.15 फीसद प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों का नामांकन दर था। वही देशभर में सिर्फ 101.25 फीसद छात्रों का प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन दर था। इसी तरह दिल्ली में 2018-19 में उच्च प्राथमिक स्तर पर 120.15 फीसद नामांकन दर था, जबकि देश में यह बस 87.74 फीसद रहा।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को और रोचक बनाने के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम भी शामिल किया गया है। सरकार का दावा है कि लगभग 7.95 लाख छात्र साल 2019-20 में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से लाभांवित हुए। इसके अलावा छात्रों के लिए स्कूलों में चुनौती, मिशन बुनियाद आदि योजनाएं भी चल रही हैं।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना के तहत दिल्ली सरकार एसटी, एससी और ओबीसी परीक्षार्थियों को फ़्री में कोचिंग दे रही हैं। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र सफलता प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सके। साल 2019-20 में योजना के तहत 2071 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों में नामांकन कराया था।

इस योजना का लाभ उठाकर कुल 220 छात्रों ने तकनीकी व मेडिकल शिक्षा में क्वालिफाई किया। इसमें 56 छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा, 57 छात्रों को एसएससी, 22 छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और 85 छात्रों ने अन्य परीक्षाओं में सफलता पाई है।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *