नॉएडा अथॉरिटी द्वारा यूपी में दादरी से लेकर खुर्जा के बीच न्यू नॉएडा का नक्शा तैयार कर लिया गया है। वही नक्शे का गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में नोटिफिकेशन भी हो गया है। साथ ही न्यू नॉएडा एरिया में आने वाले 80 गांव में जमीन से जुड़ी सभी एनओसी पर रोक लगा दी गयी है। यानि की अब कोई निर्माण कार्य अन्य कार्य के लिए एनओसी नोएडा अथॉरिटी ही देगी।

 

 

अधिकारियों का कहना कि नक्शा के बाद अब मास्टरप्लान भी तैयार करना है । एक बार मास्टर प्लान प्रभावी हो जाए तो नोएडा अथॉरिटी के नियम उस क्षेत्र में लागू किए जाएंगे और इसके बाद ही एनओसी देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

80596569 नॉएडा में 80 जगह के निर्माण पर रोक, अब अथॉरिटी से लेना होगा पर्मिशन, ज़मीन लिए हैं या मकान तो ध्यान दें

अथॉरिटी का मास्टर प्लान बनने से लेकर प्रभावी होने तक कम से कम 5 से 6 महीने का समय लगेगा । इस दौरान नोएडा अथॉरिटी सिर्फ प्रशासनिक एनओसी विशेष परिस्थितियों में ही जारी करेगी, इन 80 गांव का 29 जनवरी को ही शासन ने नोएडा अथॉरिटी के क्षेत्र में नोटिफिकेशन कर दिया था। इस नोटिफकेशन के बाद अथॉरिटी को अपना नोटिफिकेशन लागू करने के लिए मौके के गांव का सत्यापन कर नक्शा तैयार करना था।

 

नोएडा अथॉरिटी मास्टर प्लान तैयार कराने से पहले क्षेत्र में मौजूद 80 गांव की मौजूदा आबादी का भी हिसाब लगाएगी। यह आकड़े गांव व उस गांव की जमीन के हिसाब से अलग-अलग तैयार होंगे। इससे मास्टर प्लान में हर एरिया की मूलभूत जरूरतों की भी प्लानिंग आसानी से की जा सकेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *