पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से लौटते वक्त किसी ने धक्का दिया है। गिरने के कारण उनके चेहरे और पाँव पर चोटे आई हैं। मीडिया को दिए अपने बयान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हैं कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई… वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।

ममता बनर्जी आज नंदीग्राम सीट पर नामंकन पत्र दाखिल करने गई थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त वे नंदीग्राम से लौट रही थी। गिरने के कारण उनके चेहरे और पांव में चोट आई है। दीदी द्वारा इसे किसी की जानबूझकर की गई किसी की साजिश बताया गया है।

Ewh6Ihzxyamlxcv बड़ी खबर : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट, नोमिनेशन से लौटते वक्त दिया किसी ने धक्का

बता दें कि बंगाल में बड़ रही चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने हैं। एक से एक ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां दोनों ही पार्टियों द्वारा बंगाल में जारी हैं। वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। वहीं दीदी के गिरने की घटना को बीजेपी द्वारा नाटक बताया जा रहा है।