दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए जगह फाइनल कर लिया गया है। इसे मुरादनगर के दुहाई में बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी.के. सिंह के अपर निजी सचिव आशुतोष चतुर्वेदी ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कक दिने से लंबी मीटिंग हो रही थी । जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक विभाग को मॉडल बनाया जाएगा।
जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि दुहाई के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड, दिल्ली-मेरठ रोड, हाईस्पीड ट्रेन के अलावा रेलवे की भी कनेक्टिविटी है। इसलिए इस स्थान को मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए चुना गया है। इस प्रॉजेक्ट के लिए जमीन दिलाए जाने की जिम्मेदारी जीडीए की होगी।
693.97 करोड़ रुपये की मदद से बनने वाले इस पार्क से लोगों को हवाई, सड़क, रेल और जलमार्ग से संपर्क की सीधी सुविधा प्राप्त होगी। इसे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है।