दिल्ली:2 मार्च से शरू वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आम लोग और 60 साल से ज्यादा बुजुर्ग वर्ग के लोग इस टीकाकरण के अभियान में सबसे ज्यादा बढ़चढ़ के हिस्सा ले रहे है। दिल्ली सरकार के मुताबिक 45 से 59 वर्ष की आयु के जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लगना चाहिए। इसी मुहीम में दिल्ली मुख्यमंत्री नें इसी वर्ग के तहत, खुद को और बुजुर्ग वर्ग में अपनें माता पिता को जो 60 वर्ष के पार है उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई । सूत्रों के हिसाब से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया है। जहाँ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है।
टीकाकरण के दूसरे चरण के आरंभ में ही इस अभियान में अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवा रहें है।प्रतिदिन के हिसाब से दिल्ली के हर अस्पताल में 200 से ज्यादा लोगो को वैक्सीन दिया जा रहा है।फिलहाल अभी तक वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं हुई है। जिन लोगो को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने में असुविधा हो रही उनकी सहायता अस्पताल के स्टाफ कर रहे है। 16 जनवरी से देश की राजधानी में वैक्सीनेशन की प्राक्रिया आरंभ हो गयी थी।जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों और फिर फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया गया।आमजन लंबे समय से अपनें बारी के इंतजार में थे बीते सोमवार को दूसरा चरण शुरू होते ही अस्पतालों पर इसका असर भी दिखाई देने लगा। वैक्सीनेशन केंद्र पर भारी भीड़ के साथ लोग कोरोना का टीका लगवा रहें है।