दिल्ली – घटना साउथ दिल्ली की है , खबर के अनुसार बुधवार सुबह 2 चोर रंगे हाथो पकड़ा गया , अलर्ट स्टाफ द्वारा चोरी करते हुए पकड़े गए, पुलिस की माने तो इन बदमाशों ने पहले भी दिल्ली के कारावल नगर के इलाके में भी कई चोरियां की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों चोर को अपने कब्जे में  ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल , सोने और चांदी के गहने , लैपटॉप , मोबाइल , कुछ घड़ियाँ और कुछ घर तोड़ने के उपकरण उनके पास से जब्त किए गए है।  

Evivnzcu4Aaluuc अलर्ट स्टाफ द्वारा चोरी करते हुए पकड़े गए 2 चोर ,पुलिस ने पिस्तौल के साथ कई उपकरण किये बरामद

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *