भारत में अब फिर कोरोना की लहर बढ़ने लगी
भारत में अब फिर कोरोना की लहर बढ़ने लगी है। दिल्ली सरकार भी अब अपने नियम कड़े करने वाली है। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 5 राज्यों से आ रहे लोगों को अपना कोरोना नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा।

 

  1. Maharashtra,
  2. Kerala,
  3. Chhattisgarh,
  4. Madhya Pradesh and
  5. Punjab

 

Img 20210225 121149 दिल्ली में 5 राज्यों से आने वाले पर प्रतिबंध, बिना सर्टिफ़िकेट नही मिलेगी Entry

आए दिन कोरोने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है

बताते चलें कि शुक्रवार रात से यह नियम लागू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना में तेजी देखी गई है। मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल में भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहां भी आए दिन कोरोने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर