दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए आवेदन का आज (16 फरवरी) आखिरी दिन है। आखिरी दिन मंगलवार को शाम छह बजे तक कुल 30979 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 19972 लोगों ने भुगतान किया। जिसमें से एलआईजी फ्लैट के लिए 4392 लोगों ने 25000 रुपये का भुगतान किया। वहीं एमआईजी फ्लैट के लिए 2114 लोगों ने 100000 की राशि का भुगतान किया और एचआईजी फ्लैट के लिए 13466 लोगों ने 200000 रुपये का पेमेंट किया।

बता दें कि 1354 फ्लैट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है जिसकी लॉटरी पांच मार्च को निकलेगी। इसके लिए डीडीए को सोमवार रात 8.00 बजे तक 26,365 आवेदन प्राप्त हो चुके थे। यह हाउसिंग स्कीम दो जनवरी 2021 में लॉन्च हुई थी। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि 26,365 आवेदन में से 15,103 आवेदनकर्ता पूरी एप्लीकेशन फीस भी जमा करा चुके हैं।

डीडीए ने अधिकतर 10,147 आवेदन शुल्क एचआईजी और एमआईजी के लिए प्राप्त किया है; 1,711 फाइनल पेमेंट एलआईजी फ्लैट के लिए और 3,245 ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए पेमेंट प्राप्त हुई है। अधिकारी ने बताया कि एचआईजी और एमआईजी फ्लैट के लिए आवेदन शुल्क दो लाख रुपये है, एक लाख रुपये एलआईजी फ्लैट के लिए है और 25,000 रुपये ईब्ल्यूएस फ्लैट के लिए है।

डीडीए के इन फ्लैटों के लिए लॉटरी
डीडीए के इन फ्लैटों के लिए लॉटरी का वेबकास्ट किया जाएगा और जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिल सकेगा उनकी आवेदन राशि लौटा दी जाएगी। कुल 1354 फ्लैटों में से 254 एचआईजी फ्लैट हैं जिनकी कीमत 69.6 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ तक है। 757 एमआईजी फ्लैट हैं जिसमें दो बेडरूम होंगे और इनकी कीमत 40.6 लाख से लेकर 1.4 करोड़ तक है। एलआईजी फ्लैट मात्र 52 हैं और ये एक बेडरूम वाले होंगे, जिनकी कीमत 17.7 लाख रुपये से लेकर 35.5 लाख रुपये तक होगी। वहीं ईडब्ल्यूएस के 291 फ्लैट हैं।

2019 की हाउसिंग स्कीम में डीडीए को 18000 फ्लैट के लिए 45,000 आवेदन मिले थे। जब बड़ी संख्या में इन फ्लैट के लिए खरीददार नहीं मिले तो डीडीए ने 10000 फ्लैट के लिए लॉटरी निकाली।

डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस बार हाउसिंग स्कीम को लेकर लोगों का रुझान पिछले स्कीम के मुकाबले संतोषजनक रहा है। बीते कुछ दिनों में ज्यादा आवेदन आए हैं। जहां दो जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक सिर्फ 15,361 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 6488 आवेदकों ने फाइनल पेमेंट भी कर दिया था।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *