दिल्ली के जल बोर्ड के तरफ से एक और अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है जिसमें कुछ इलाकों की लिस्ट दी गई है और कहा गया है कि इन इलाकों में अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर के मेंटेनेंस कार्य को लेकर कल अर्थात 16 फरवरी को पानी सप्लाई ठीक ढंग से नहीं रहेगा.

अगर आप दिल्ली से हैं तो दिल्ली के इन इलाकों की लिस्ट जरूर जान दीजिए क्योंकि आपके इन इलाकों में पानी की दिक्कत आएगी.

  • पहाड़ी इमली,
  • माता सुंदरी,
  • मिंटो रोड,
  • पहाड़ी भुजिया सिटी एरिया,
  • मटिया महल,
  • अजमेरी गेट के कुछ इलाके,
  • मुखर्जी नगर

इन सारे इलाकों में रहने वाले लोगों को दिल्ली जल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि वह अपने घर पर भरपूर मात्रा में पानी को स्टोर कर ले ताकि कल उन्हें दिक्कत का कम सामना करना पड़े वहीं यह भी कहा गया है कि वाटर टैंकर सेवाएं टेलीफोन लाइन 1916 पर उपलब्ध रहेंगे.

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर