उत्तराखंड में आए हुए बाढ़ की वजह से दिल्ली जल बोर्ड ने अब पूरे दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया है कि पूरे दिल्ली की पानी सप्लाई कभी भी दिक्कत का सामना कर सकती है. दिल्ली के मंत्री राघव चड्ढा ने इस बयान की पुष्टि की है.
उत्तराखंड में बाढ़ के वजह से भारी मात्रा में मलबा ऊपर से नीचे की ओर आया है जिसकी वजह से पानी में काफी गंदगी आई है जिसे साफ करके फिर पीने लायक बनाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है अतः दिल्ली में पीने के पानी की सप्लाई की भारी कमी हो सकती है.
In the aftermath of #UttarakhandDisaster, turbidity in raw water fetched by Delhi from Upper Ganga Canal has increased to unprecedented levels (8000 NTU). As a result, @DelhiJalBoard's Sonia Vihar & Bhagirathi Water Treatment Plants currently operating at reduced capacity. (1/3)
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 14, 2021
अगर अभी दिल्ली में रहते हैं तो इस परेशानी को समझते हुए अपने हाथों में उपाय जरूर ढूंढ ले क्योंकि इस अलर्ट की सूची खुद जल बोर्ड ने भी अब कर दिया है.