पूरे दिल्ली में आज रात के बाद गैस सिलेंडर ₹50 प्रति सिलेंडर के हिसाब से महंगा कर दिया गया है. कल से दिल्ली में प्रयोग होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर जो 14.2 किलोग्राम के होते हैं और घरेलू उपयोग में आते हैं उनका नया मूल्य ₹769 हो जाएगा.

 अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो आप अभी अपने गैस सिलेंडर सेवा देने वाली कंपनी के मोबाइल ऐप से आज के तारीख में प्रीपेड बुकिंग कर ले ताकि आपके ₹50 बच सकेंगे.

Lpg Gas Cyl दिल्ली में आज रात 12 बजे के बाद 50 रुपया महँगा हो जाएगा गैस सिलेंडर, अभी अपने App से बुकिंग कर लीजिए

 इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसके बाद सब्सिडी कितने आएंगे हालांकि पहले से ही सब्सिडी लगभग ₹30 के बराबर कर दी गई है लेकिन यह भी वाजिब है कि ₹50 केवल सब्सिडी में बढ़ाने के लिए तो गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए होंगे.

Price of LPG gas cylinder (14.2 kg domestic cylinder) hiked by Rs 50 per cylinder; to be at Rs 769 per cylinder in Delhi from 12 am tomorrow.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर