पीएम मोदी ने आंदोलनजीवी और आंदोलनकारी को लेकर बयान दिया। साथ ही पीएम मोदी ने टोल प्लाजा में तोड़ फोड़ करने की बात भी कही। पीएम मोदी के भाषण के कुछ देर बाद ही किसान नेताओं ने नया ऐलान कर दिया।
किसान नेताओं का ऐलान
पीएम मोदी के भाषण के तुरंत बाद ही किसान नेताओं ने कुछ नए ऐलान किए। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा। किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया जाएगा। इसके साथ ही रेल रोको कार्यक्रम 18 फरवरी को देश भर में 12 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। किसान नेताओं ने आगे ऐलान किया है कि 14 फरवरी को, पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में देश भर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
एक नज़र महतवपूर्ण तिथि पर:
- 12 फ़रवरी से राजस्थान के सभी टोल प्लाज़ा फ़्री करने का किसानो का ऐलान
- 14 फ़रवरी को पुलवामा को लेकर कैंडल मार्च
- 18 फ़रवरी को रेल रोको आंदोलन