लाल किला को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है

Img 20210202 200759 दिल्ली में फिर से अलर्ट, बर्ड फ़्लू, लाल क़िला में 60 Birds की मौत, बंद करने का आदेश जारी

भारत के दिल्ली में स्थित लाल किला को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। Animal Husbandry team की सलाह पर यह फैसला लिया गया है कि जब तक स्थिति नॉर्मल नहीं हो जाएगी, तब तक लाल किला को पर्यटकों के लिए नहीं खोला जाएगा। 

60 बर्ड्स की मृत्यु लाल किले में हुई

Img 20210202 200743 दिल्ली में फिर से अलर्ट, बर्ड फ़्लू, लाल क़िला में 60 Birds की मौत, बंद करने का आदेश जारी

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में लगभग 60 बर्ड्स की मृत्यु लाल किले में हुई। जिसके बाद बर्ड फ्लू के मध्यनजर यह कदम उठाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पंछियों की मौत हो रही है। जिसकी जांच भी चल रही है। 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर