भारत में अगर आप गाड़ी रखते हैं तो आपको नए नीति की जानकारी होनी जरूरी है. सरकार ने बजट के साथ ही नए वाहन नीति को भी मंजूरी दी है. तो नए नीति के अनुसार क्या बदलाव है उसकी पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में जान लीजिए.
Private गाड़ी वाले ध्यान दें.
नई नीति के अनुसार 1 अप्रैल से गाड़ियों को एस्क्रैप करने की पॉलिसी लागू हो जाएगी अगर आप निजी गाड़ी रखते हैं अर्थात प्राइवेट नंबर है तो उसका एक्सपायरी डेट 20 साल के लिए रखा गया अर्थात अपने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट को चेक कर ले अगर वह 20 साल से ज्यादा हो चुका है तो 1 अप्रैल के बाद उसको स्क्रेप कर दें का नियम लागू कर दिया गया है.
Commercial गाड़ी वाले ध्यान दें.
अगर आपके पास कमर्शियल गाड़ी है अर्थात पीली नंबर वाली नंबर प्लेट वाली गाड़ी है तो इसकी स्क्रिप्ट पॉलिसी के अनुसार कुल आयु 15 साल की होगी अर्थात अगर आपकी कमर्शियल गाड़ी 15 साल पुरानी है तो उसको 1 अप्रैल के बाद कभी भी एस्क्रैप किया जा सकता है.
सरकार का मानना है कि इससे 10000 करोड रुपए और 50,000 रोजगार पैदा होंगे.