अभी तक पैसेंजर ट्रेन की गति से आगे बढ़ रहीं दिल्ली-एनसीआर की तमाम सार्वजनिक परिवहन योजनाएं जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन की तेजी से रफ्तार पकड़ेंगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में उल्लेखनीय बजट का आवंटन किया गया है। फिर चाहे एनसीआर में आवागमन हो या दिल्ली से मुंबई अथवा कटरा तक का सफर, आने वाले कुछ ही वर्षो में काफी सुगम हो जाएगा।

 

रैपिड रेल के लिए 4,472 करोड़ रुपये:

दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए केंद्र सरकार ने नए वित्त वर्ष के बजट में एनसीआर परिवहन निगम को 4,472 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दुहाई से साहिबाबाद के बीच के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड पर सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ ही रहा है, बजट आवंटित होते ही अब दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का कार्य भी गति पकड़ लेगा। कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड पर 2023 तक और पूरे कॉरिडोर पर 2025 तक परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Rapid Rail Scaled E1612227671754 दिल्ली Ncr को तोहफ़ा ही तोहफ़ा, कटरा, मुंबई, Highspeed, Neo-मेट्रो, नया रैपिड रेल और बहुत कुछ मिला

दिल्ली से कटरा छह घंटे में

बजट में कई हाईवे कॉरिडोर के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस कॉरिडोर के निर्माण का काम 2023 तक पूरा होगा। इससे दिल्ली से माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा के बीच सफर महज छह घंटे में पूरा होगा।

 

Image May Contain: 3 People, People Smiling

 

दिल्ली-मुंबई 13 घंटे में

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे 2023-24 तक बनकर तैयार हो सकता है। इससे दिल्ली से मुंबई के बीच सड़क का सफर सिर्फ 13 घंटे में पूरा हो पाएगा। फिलहाल राजधानी जैसी ट्रेन से दिल्ली से मुंबई का सफर तय करने में तकरीबन 15 घंटे का समय लगता है।

 

Government Looking Into Possibility Of Building Smart Cities Along Delhi-Mumbai  Expressway: Nitin Gadkari - Projects &Amp; Tenders - Construction Week Online  India

 

राजधानी में चलेंगी नियो और लाइट मेट्रो

रिठाला-नरेला और कीर्ति नगर-द्वारका कॉरिडोर की डीपीआर तैयार कर डीएमआरसी मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार के पास भेज चुकी है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *