दिल्ली पुलिस ने एक फोटो जारी किया है जिसमें अपील लिख कर उसने सबसे पहले लिखा है कि 26 जनवरी 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी और दिल्ली में हिंसा भड़क आई थी. अर्थात अपील के साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह कहा है कि किसानों ने हिंसा भड़कायी थी दिल्ली पुलिस ने यह नहीं कहा कि असामाजिक तत्वों ने किसान रैली में माहौल खराब किया.
दिल्ली पुलिस ने अपील कर लोगों से 26 जनवरी को हुई हिंसा की फुटेज, तस्वीर और बयान मांगे #KisanAndolan #FarmersProstest pic.twitter.com/JPGI8zFYgd
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 29, 2021
खैर आगे पढ़ते हैं दिल्ली पुलिस की अपील उन्होंने अपने अपील में कहा है कि मीडिया कर्मी सहित जनता के सभी सदस्य जो घटनाओं के गवाह हैं या जिनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है या उन्हें अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि रिकॉर्ड की है तो उन से अनुरोध है कि वह आगे आए और अपने बयान या फ़ुटेज, तस्वीर दिल्ली पुलिस के साथ साझा करें उसके साथ ही बकायदा दिल्ली पुलिस ने अपना पता भी दिया है और साथ ही मोबाइल नंबर लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी दिया है
दिल्ली पुलिस ने की पहचान गुप्त रखने की बात कही है.