हमारे शहर के साफ-सफाई और सीवर सिस्टम को दुरुस्त रखने का जिम्मा उठाया वह कर्मचारी जिन्हें अक्सर समाज अछूता मानता हैउनकी जान आज हमारे लिए सीवर की सफाई करने वक्त चली गई.

 

अभी-अभी एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार फरीदाबाद के संजय कॉलोनी के 33 फुट रोड पर सीवर में सफाई करने के लिए उतरे दो सफाई कर्मचारी अब नहीं रहे हैं.

Faridabad 33Foot Road फ़रीदाबाद में हमारे लिए सफ़ाई में उतरे 2 सफ़ाई करने वाले कर्मचारियों की सीवर में मौत

मिल रही शुरुआती जानकारियों के अनुसार सफाई कर्मी बिना उपकरण के ही सीवर में उतर गए थे. और दम घुटने के वजह से इन लोगों का देहांत हो गया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर