साउथ दिल्ली कॉरपोरेशन ने एक नया फैसला लेते हुए 1 वार्ड में केवल 5 फूड ऑन व्हील वेंडर को अनुमति देने का फैसला लिया है. इससे ज्यादा वेंडर 1 वार्ड में नहीं घूम सकते हैं.

बतौर वेंडर किसी वार्ड में अप्लाई करने के लिए अब ट्रैफिक विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा और उसके बाद ही अब फूड ऑन बिल की गाड़ियां वार्ड में नजर आ पाएंगे.

Food Trucks South Delhi में अब हर वार्ड में मात्र 5 घूमते फिरते ढाबे रहेंगे, ट्रैफ़िक विभाग से लेना होगा Noc

साउथ दिल्ली में इस फैसले को आम आदमी पार्टी ने घटिया बताया है और कहा है कि इससे सड़कों पर भीड़ बढ़ेगी. ज्यादा भिंडर होने की वजह से भीड़ कंट्रोल में रहती हैं और लोगों को कई प्रकार के विकल्प में मौजूद होते हैं.

हालांकि अंदर के अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह अभी शुरुआती ढांचे में है और इसमें बहुत सारे बदलाव इसके नियमों में बहुत सारे परिवर्तन अभी संभव है. लेकिन यह साफ है कि अब  प्रति वार्ड  वेंडर की संख्या लिमिट की जाएगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *