नया स्कूल, नयी बातें, नयी सिचूएशन और नए नियम:

Delhi School Reopen
Delhi School Reopen

स्कूल असेंबली नहीं रखेंगे

स्कूल कैंपस में बीमारी के लक्षण वाले बच्चे और स्टाफ को आने की इजाजत नहीं होगी

स्कूल एंट्री गेट में थर्मल स्क्रीनिंग होगी, मास्क जरूरी

स्कूल के एंट्रेंस, क्लासरूम, लैब वगैरह में हैंड सैनेटाइजेशन जरूरी होगा

क्लासरूम और लैब में 12 से 15 स्टूडेंट्स से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं होंगे

आउटडोर फिजिकल एक्टिविटी नहीं होगी

स्टूडेंट्स की एंट्री एकसाथ नहीं होगी, एंट्री-एग्जिट में गैप होगा

स्कूलों में इमरजेंसी के लिए क्वारंटीन रूम, गेस्ट की एंट्री का इंतजाम हो

पैरंट्स की लिखित सहमति के बिना नहीं होगी स्कूलों में एंट्री

Delhi School आज से खुल तो गए हैं स्कूल, लेकिन Parent को करना होगा Signature, स्कूल के लिए भी पूरे नए नियम है अब

दिल्ली के अलग स्कूल से अब फ़ोटो भी बाहर लग गए हैं. Welcome back के साथ स्कूल लगातार स्टूडेंट्स का स्वागत कर रहे हैं. CBSE एग्जाम और प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए आज से फिर खुले स्कूल. करीब 10 महीने बाद आज से दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुल गए हैं।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर