दिल्ली में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए ध्यान देने योग्य बातें हैं. दिल्ली में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगाए बिना गाड़ी चलाना जुर्माना भरा काम है.
परिवहन विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अब तक 5000 से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान काट दिए गए हैं और इतना ही नहीं केवल इस गुरुवार को 100 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं.
दिल्ली में अब इस बाबत चेकिंग के लिए स्पेशल अभियान शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 50 टीमें अलग-अलग जगह पर लोगों के चालान कर रहे हैं.
बचने का है यह एक रास्ता.
जिन लोगों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन कर दिया है वह बुकिंग वाली पर्ची दिखा सकते हैं लेकिन वह पर्ची भी अपॉइंटमेंट तारीख के 15 दिन बाद तक ही मान्य रहेगी.
अभी आंकड़ों के अनुसार एक ग्यारह लाख से ज्यादा कमर्शियल और प्राइवेट गाड़ियों को कलर कोड स्टीकर लगवाने की जरूरत है.
अगर आपको इस संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं जैसे कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड के आवेदन वगैरा के बारे में तो निम्नलिखित दिए गए संपर्क सूत्रों पर आप संपर्क भी कर सकते हैं.
- ईमेल – online@bookmyhsrp.com
- डीलर संबंधी शिकायत के लिए इस नंबर पर 8929722201
- ईमेल- grievance@bookmyhsrp.com
- होम डिलीवरी संबंधी शिकायत के लिए इस नंबर पर 8929722202
- ईमेल- homegrievance@bookmyhsrp.com