दिल्ली में बंजर का भाव:

दिल्ली के आजादपुर मंडी में सोमवार को टमाटर महज 100 रुपये क्रेट बिका। एक क्रेट में 20-25 किलो टमाटर होता है लिहाजा 4 रुपया प्रतिकिलो भी टमाटर का भाव नहीं था। जबकि खुदरा बाजार में 25-30 रुपया प्रतिकिलो। इसी तरह शिमला मिर्च थोक भाव में महज 5 रुपये प्रतिकिलो तक रहा और फूल गोभी की बात करें तो महज 3 रुपये प्रतिकिलो। जबकि खुदरा मार्केट में पहुंचते ही दोनों सब्जियों का भाव 20 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया।

 

आजादपुर मंडी के व्यापारी अनिल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सोमवार को टमाटर, शिमला मिर्च व फूलगोभी का कोई खरीदार नहीं था। भाव कम होने की वजह से किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि किसानों के हालात बहुत ही बुरे हैं। स्थिति यह हो गई है कि सब्जियों को मंडी तक लाने का किराया तक वसूल नहीं हो रहा।

 

दिल्ली सरकार से मल्होत्रा ने मांग की है कि वह सब्जियों पर एमएसपी लागू करें ताकि किसानों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि सब्जियों पर एमएसपी क्यों नहीं लागू करवा रहे हैं। केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *