यह खबर DelhiBreakings के मोबाइल APP पर उपलब्ध हैं. Download करें

 

 

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro Pink Line) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. जिस लिंक के जोड़े जाने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह मार्च में खत्म हो सकता है. बता दें कि पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी लाइन है. 58.6 किलोमीटर की यह लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक फैली है. लेकिन बीच में एक 255 मीटर का गैप है जिसकी वजह से एक कोने से दूसरे तक जाने के लिए मेट्रो बदलनी पड़ती है. यह गैप मयूर विहार फेज 1 से त्रिलोकपुरी के बीच है.

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने बताया है कि यह गैप मार्च तक खत्म कर दिया जाएगा. बताया गया है कि इनके बीच एक मेट्रे स्टेशन भी बनाया जाएगा.

 

https://delhibreakings.com/news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87/

 

मार्च तक बिझ जाएगा ट्रैक, फिर शुरू होगा ट्रायल रन

खबर के मुताबिक, मार्च तक ट्रैक आदि बिझ जाएंगे. फिर ट्रायल शुरू होंगे. फिर सेफ्टी अप्रूवल के बाद कमर्शल रन शुरू होंगे. पिंक लाइन को ‘रिंग कॉरिडोर’ के रूप में भी जाना जाता है. त्रिलोकपुरी में जमीन ना मिल पाने की वजह से इसका काम रुका हुआ था. सिर्फ 10 पिलर्स लगाने के लिए दिल्ली मेट्रो को जगह चाहिए थी. इस बीच में जिन लोगों के घर थे उनको अब दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

 

बता दें कि इस लाइन को भी आने वाले दिनों में ड्राइवरलेस कर दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डेन), पर चालकरहित ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *