03 01 2021 Pollution 21233005 75848141 दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बरकरार

दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में  है। गाजियाबाद सबसे प्रदूषण शहर बन गया है।  शनिवार को दिल्ली- एनसीआर में एयर इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया। गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली सहित एनसीआर के सभी शहरों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बरकरार है।  रविवार को तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट होने की संभावना है। फिर भी रविवार को एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में मध्यम स्तर पर रहने का अनुमान है। चार जनवरी को प्रदूषण के स्तर में सुधार होने से एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 443 दर्ज किया गया  है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 441 दर्ज किया गया था।  दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के वातावारण में पीएम-10 का स्तर 440 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 295 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया। दिल्ली में सबसे अधिक एयर इंडेक्स गाजियाबाद में 462 दर्ज किया गया। वहीं गुरुग्राम में एयर इंडेक्स बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *